
समाजवादी दंगल के बीच में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने पार्टी सिंबल के लिए चुनाव आयोग से मुलाकात कर ली है। अब अखिलेश गुट के रामगोपाल यादव आयोग के सामने अपनी दलील रखेंगे। अभी तक खबर थी कि अखिलेश भी चुनाव आयोग आएंगे पर सूत्रो के मुताबिक अखिलेश की तरफ से उनका प्रतिनिधिमंडल आयोग से मिलेगा।
आयोग से लौटने के बाद मुलायम सिंह मीडिया से मुखातिब हुए जिस दौरान उन्होंने कहा कि सिंबल का मामला चुनाव आयोग में है। इसका फैसला आयोग से ही होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में थोड़ा बहुत ही मतभेद है। मेरे बेटे को कुछ लोगों ने बहका दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा बेटे से कोई विवाद नहीं है। रामगोपाल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बेटे से कोई विवाद नहीं है और हम मामला सुलझा लेंगे।’




