सत्ता में लौटनें के नेताओं को कई पापड़ बेलने पड़ते है। अब इस मुहावरे को सजीव रूप दिया है यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने। लेपटॉप,साइकिल, प्रोत्साहन राशि के बाद अब र्स्माट फोन देकर अखिलेश सरकार जनता को लुभाने में लग गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 18 साल या उससे अधिक उम्र के ‘पात्र’ लोगों को मुफ्त ‘समाजवादी स्मार्ट फोन’ देने का आज ऐलान कर दिया।
मास्टर स्ट्रोक मानी जा रही इस घोषणा को सपा ने बड़ी चतुरता से सामने रखा है। लोग स्मार्टफोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन डिलीवरी उन्हें 2017 के सेकंड हाफ में ही मिलेगी. इससे साफ है कि समाजवादी पार्टी अगर सत्ता में आई तो वह इस वादे को पूरा करेगी. फोन के लिये ऑनलाइन आवेदन करने वाले के लिए उत्तर प्रदेश का नागरिक होना जरूरी है और एक जनवरी 2017 को उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी सेवा में कार्य करने वाले व्यक्ति आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा अगर आवेदक का अभिभावक भी सरकारी सेवा में कार्यरत है तो वह भी आवेदन नहीं कर सकेगा।
मुख्यमंत्री अखिलेश ने पार्टी की काबिलियत बताते हुए कहा कि सपा सरकार द्वारा करीब 18 लाख नि:शुल्क लैपटॉप वितरित किए गए। दुनिया की सबसे बड़ी नि:शुल्क लैपटॉप वितरण योजना होने के बावजूद लैपटॉप की गुणवत्ता एवं इसके वितरण में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं मिली। उसी तरह समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के तहत वितरित किए जाने वाले फोन भी उच्च गुणवत्ता के होंगे।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी सम्भावनाओं की शताब्दी है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार लगातार सूचना तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दे रही है, जिससे समाज के सभी वर्गो को विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी नि:शुल्क लैपटॉप वितरण योजना की मदद से समाजवादी सरकार ने सही मायने में समाज के सभी वर्गो में डिजिटल लोकतंत्र लाने का काम किया है।
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी स्मार्ट फोन के माध्यम से जनता एवं सरकार के बीच द्विमार्गी संचार सम्भव हो सकेगा। इसके माध्यम से जहां राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से सम्बन्धित सूचनाएं एवं जानकारियों के साथ-साथ राज्य सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, वहीं सीधे जनता एवं लाभार्थियों से योजना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण फीडबैक मिल सकेगा।
स्मार्ट फोन समाजवादी पार्टी के स्मार्टनैस का नमूना तो पेश कर रहा है पर 2017 विधानसभा चुनाव के लिए ये स्मार्ट फोन पार्टी को सत्ता में लौटा पाएगा ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा । जनता स्मार्ट फोन के बदले फिर सपा को वोट देगी या ठेगा दिखाएगी आप अपने स्मार्ट फोन पर जरूर देख पाएगें।