चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायु सेना की गतिविधियां जारी, सीमांत एरिया का लिया जायजा…..

उत्तरकाशी{चिन्यालीसौड़}- चिन्यालीसौड़ में सीमांत एरिया होने के चलते वायु सेना की गतिविधियां जारी हैं। वायु सेना के एअर मार्शल डीएस रावत ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वायु सेना निरंतर चीन सीमा पर चौकसी बरते हुये है। वायु सेना अक्तूबर में सेना के साथ मिलकर एक संयुक्त अभ्यास करेगी। एअर मार्शल डीएस रावत ने वायु सेना के हैलीकाप्टर से चीन सीमा के हर्षिल, केदारनाथ, चमोली बार्डर का जायजा लिया। इसके बाद लौटकर उन्होंने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। वायु सेना के अन्य अधिकारियों ने इस दौरान हवाई पट्टी पर अभ्यास करने के साथ कई तरह की जानकारियां जुटाई। एअर मार्शल रावत ने बताया कि चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा चीन बार्डर के काफी नजदीक है। यहां एनन्टोनोव एन 32 भारी मालवाहक एअर क्राफ्ट सफलतापूर्वक उतारा गया है। यहां पर तीन-चार बार सफल लैंडिंग और उड़ान की जा चुकी है। वायु सेना के लिए यह महत्वपूर्ण बेस है। इसके बाद चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे से एअर मार्शल डीएस रावत एनन्टोनोव ने एन 32 मालवाहक से वायु सेना के सेंटर एयर कमांड इलाहबाद के लिए उड़ान भरी। इससे पहले एन 32 मालवाहक पूर्व में 27 सितंबर को चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतरा था। इस मौके पर पैरा मिलिट्री के कर्नल अजीत झा, स्चर्डन लीडर एस बनर्जी, सचिन गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम सिंह, पुलिस प्रशासन, सिग्नल कोर आदि के जवान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here