ऋषिकेश – उत्तराखंड में चारधाम के लिए आने वाले यात्रियों को देना होगा 600 रुपये अतरिक्त किराया। उत्तराखंड परिवहन महासंघ से जुडी यूनियन ने बसों के किराये में 20 प्रतिशत की वृद्धि की है।
ऋषिकेश से यात्री को चरों धामों (बदरीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री और यमुनोत्री) के लिए 3250 रुपये देने पड़ते थे, वही अब किराये की बढ़ोतरी के बाद यात्री को 3850 रुपये देने पड़ रहे है। तीर्थयात्रियों को अब प्रभु के दर्शन के लिए अब 600 रुपये अतरिक्त देने पड़ेगे। राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से किराये में वृद्धि से पहले ही उत्तराखंड परिवहन महासंघ से किराया बढ़ा दिया है। इस पर महासंघ ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इंधन की कीमतों में 30 रुपये की वृद्धि हुई है। इस स्थिति में पुरानी दरों में चारधाम की यात्रा करवा पाना मुश्किल है।
वहीँ अब टैक्सी संचालकों ने भी अपने किराये में बढ़ोतरी की है। पहले चारधाम की यात्रा करने के लिए एक इनोवा गाड़ी 10 दिन के लिए 45 हजार देने पड़ते थे वही अब किराये में बढ़ोतरी के बाद अब 60 हजार देने पड़ेगे। किराये में बढ़ोतरी पर दून ट्रेवेल्स ऑनर एसोसिएशन के प्रधान का कहना है पेट्रोल डीजल की बड़ी कीमतों के कारण पुराने किराये की दरों पर यात्रा करवा पाना संभव नहीं है।