देहरादून – चार धाम में अभी तक 28 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि श्रद्धालु लगातार लाखों की तादाद में चार धाम यात्रा करने पहुंच रहे हैं। प्रदेश सरकार की इस नाकामी को देखते हुए केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है, केदारनाथ धाम में एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि 2017 के बाद प्रदेश सरकार को या तो कोर्ट चला रही है, या फिर केंद्र के दखल से प्रदेश सरकार चल रही है। कांग्रेस ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा में अव्यवस्थाओं का अंबार है, लेकिन सरकार अभी भी कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है।