चारा लेने गये व्यक्ति को बाघ ने बनाया निवाला, शव को किया बुरी तरह क्षत विक्षत।

0
354

उधम सिंह नगर – खटीमा के सीमांत गांव झाऊपरसा सुरई वन रेंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 52 वर्षीय व्यक्ति रोहित पुत्र महाजन को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया तथा शव को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया। आपको बता दें कि शुक्रवार को शारदा सागर डैम के किनारे स्थित गांव झाऊपरसा के निवासी रोहित रोजाना की भांति दिन में जानवरों का चारा लेने घर से थोड़ी दूर गया था, जहां पहले से ही घात लगाए बाघ ने उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इधर देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर घर से थोड़ी दूर शारदा सागर डैम के झाड़ियों में मृतक रोहित के शव के पास बाघ को देखा गया। यह नजारा देखते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित कर देर रात मौके पर बुलाया साथ ही मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। वहीं वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से शोर कर और मशाल जलाकर बमुश्किल बाघ को भगाया गया तत्पश्चात वन विभाग ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए खटीमा सरकारी अस्पताल भेज दिया। वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और भय का माहौल बना हुआ है। इधर पीड़ित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की भी मांग की है। वहीं अभी बाघ के क्षेत्र में ही बने होने की सूचना है। जिसको लेकर किसी अनहोनी की घटना की आशंका से वन विभाग अभी घटना क्षेत्र में कड़ी चौकसी और निगरानी कर रहा है। वही सुरई वन रेंज अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि झाऊपरसा गांव का 52 वर्षीय रोहित घास काटने गया था, जिसकी टाइगर के हमले में मृत्यु हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजकीय चिकित्सालय भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के मुआवजे के लिए शीघ्रातिशीघ्र कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं वन विभाग द्वारा टाइगर के मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here