चारधाम रेलयात्री कृपया ध्यान दे, सुरेश प्रभु कल करेंगे फाइनल सर्वे का शुभारम्भ

0
987

327 किलोमीटर लम्बी और 43,292 करोड़ रुपये की लागत से बनाने वाली गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ रेल परियोजना का शुभारम्भ होने जा रहा हैं. कल रेलमंत्री सुरेश प्रभु फाइनल सर्वे का शुभारंभ करेंगे इस अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र रावत के साथ कृषि मंत्री राधामोहन भी उपस्थित होंगे।

कैसे होगा निर्माण 

  • इसके परियोजना के तहत 21 नए स्टेशनों के अलावा 61 सुरंगों तथा 59 पुलों का निर्माण होगा।
  •  उत्तराखंड में गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ व केदारनाथ को देहरादून और कर्णप्रयाग होते हुए रेल से जोड़ा जाएगा।

कैसे जाएगी रेल 

गंगोत्री के लिए प्रस्तावित रेल लिंक डोईवाला से प्रारंभ होगा और उत्तरकाशी होते हुए 131 किलोमीटर की दूरी तथा 1270 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मनेरी तक जाएगा।

केदारनाथ जाने वाली प्रस्तावित रेलवे लाइन प्रस्तावित कर्णप्रयाग स्टेशन से प्रारंभ होकर साईकोट होते हुए 99 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोनप्रयाग में समाप्त होगा

बद्रीनाथ के लिए प्रस्तावित रेलवे लाइन केदारनाथ वाले उपरोक्त लिंक के बीच साईकोट से वाई आकार में फूटेगी और 75 किलोमीटर की दूरी तथा 1733 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जोशीमठ पर जाकर समाप्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here