टिहरी – कैबिनेट मंत्री और बद्रीनाथ धाम यात्रा व्यवस्था प्रभारी सुबोध उनियाल का कहना है कि चारधाम यात्रा व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है और प्लानिंग के तहत काम किया जा रहा है। चारों धामों से लोगों की आस्था जुड़ी है और कोविड के बाद अब यात्रा अपने चरम पर है और सरकार द्वारा यात्रा व्यवस्था को लेकर पहले ही तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन रिकार्ड तोड़ यात्री चार धामों के लिए आ रहे है और हमने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ऑफ लाइन व्यवस्था भी की है। यात्रा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की जा रही है और दूर दराज से आने वाले यात्रियों को परेशानी न हो और सुरक्षा को लेकर भी काम किया जा रहा है। जिससे चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्री एक अच्छा मैसेज उत्तराखंड से लेकर जाए।