देहरादून – चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए खराब मौसम परेशानी का सबब बन रहा है। प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा में अब तक 112 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। मौत की ज्यादातर वजह खराब स्वास्थ्य कारण बताया जा रहा है। सबसे ज्यादा 51 श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ धाम में हुई है, बद्रीनाथ धाम में 25 श्रद्धालुओं की मौत हुई, यमुनोत्री धाम में 29 श्रद्धालुओं की मौत हुई, वहीं गंगोत्री धाम में 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
राज्य सरकार ने उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही अपनी यात्रा आरंभ करें। सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि खराब स्वास्थ्य रहने पर चारधाम यात्रा पर बिल्कुल भी न आएं। चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की मौत को देखते हुए सरकार ने अभी हाल में ही 50 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच कराना अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई श्रद्धालु अनफिट होगा तो उसे यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके बावजूद अगर कोई यात्री जाने की जिद करेगा तो उसे प्रशासन को एक सहमति देनी जरुरी होगी।