चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्थाएं दुर्भाग्यपूर्ण: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

चमोली/कर्णप्रयाग – पूर्व सीएम हरीश रावत ने वर्तमान में चल रही चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि पहले भी प्रदेश में चार धाम यात्राएँ संचालित की जाती थी। उनके द्वारा भी वर्ष 2015-16 में विपरित परिस्थितियों में चार धाम यात्रा का संचालन बेहतर तरीके से किया गया था।

लेकिन वर्तमान में जिस प्रकार से चार धाम यात्रा को लेकर कई प्रकार की अव्यवस्थाएं आ रही हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण है। कर्णप्रयाग में निजी कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान मरने वाले यात्रियों का आंकड़ा बढ़ ही रहा है, घोड़े खच्चरों की लगातार मौते हो रही है। सरकार यात्रियों का पंजीकरण करने में असमर्थ हे। जिसका प्रभाव यात्रियों सहित स्थानीय व्यापारियों पर पड़ रहा है। सरकार को इसके प्रति गंभीर होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here