देहरादून – जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने आज ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की विभिन्न व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बस स्टैंड पर वाटर कूलर बढ़ाई जाने के साथ ही मोबाइल टॉयलेट लगाने के निर्देश साथ ही नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था हेतु और कार्मिक बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने नटराज चौक पर यात्रियों के ठहरने हेतु बनाए गए यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों को पेयजल भी वितरित किया।
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा कि हम कुछ जगहों पर और अधिक वाटर कूलर लगा रहे हैं इसके साथ ही ही चार धाम यात्रा में यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने कहा जल्द ही ऋषिकेश क्षेत्र में और अधिक मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है। वहीं चार धाम यात्रा से लौटे यात्रियों का कहना है कि चार धाम यात्रा में प्रशासन पूरी तरीके से मदद कर रहा है। यात्रा में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है।