चारधाम यात्रा में अब तक 32 तीर्थयात्रियों की मौत, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही जा सकेंगे केदारनाथ।

 

देहरादून – उत्तराखंड चारधाम यात्रा में अब तक 32 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। केदारनाथ धाम में अकेले ही 10 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हृदयगति रुकने से हुई है। तीर्थयात्रियों की हो रही मृत्यु को रोकने के लिए प्रशासन ने एक एहम कदम उठाया है। 50 वर्ष से अधिक के श्रद्धालु अब जाँच के बाद ही जा पाएंगे केदारनाथ। प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों की सोनप्रयाग में जाँच कर भेजा जायेगा केदारनाथ धाम। शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण में चार श्रद्धालु अनफिट मिले, जिसके बाद उन श्रद्धालु को केदारनाथ नहीं जाने दिया गया। 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले तीर्थयात्रियों की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सोनप्रयाग में 4 स्वास्थ्य निरीक्षण टीमों को तैनात किया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बताया कि पड़ाव पर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जानकारियां भी दी जा रही हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कई श्रद्धालु बिना गर्म कपड़ों के ही केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं और वहां हाइपोथर्मिया का शिकार हो जा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह श्रद्धालुओं को केदारपुरी के मौसम की बारे में सही जानकारी न होना है। इसके अलावा बीमार बुजुर्ग भी केदारनाथ पहुंच रहे हैं, जिनके स्वास्थ्य की जांच जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here