देहरादून – उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर चल रही अव्यवस्थाओं ने सरकार पर सवाल खड़े कर दिए है। पिछले एक हफ्ते में 20 तीर्थ यात्रियों ही हुई मौत के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग म हडकंप मच गया है। उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की हुई मृत्यु पर पीएमओ ने भी रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग सभी तीर्थ यात्रियों की मृत्यु के करण और इसकी रिपोर्ट बनाने में जुट गया है। माना जा रहा है मृत तीर्थ यात्रियों में सबसे ज्यादा प्रभावित अस्वस्थ और बुजुर्ग है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री और यमुनोत्री में 14 केदारनाथ में 5 और बदरीनाथ में 1 श्रद्धालु की मृत्यु हो चुकी है।