चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में बढ़ा उत्साह, बद्री-केदार के लिए 4 दिन में एक लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण।

0
148

देहरादून – आगामी चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम जाने के लिए 54 हजार यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। चार दिन के भीतर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए पंजीकरण की संख्या एक लाख पहुंच गई है। पंजीकरण के शुरूआती रूझान को देखते हुए सरकार को इस बार भी चारधाम यात्रा में नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।

प्रदेश में चारधाम यात्रा का आगाज 22 अप्रैल 2023 से होगा। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होनी बाकी है। वर्तमान में केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने के लिए आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

उप निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि शुक्रवार तक केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए लगभग एक लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 54 हजार और बदरीनाथ के लिए 44 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चार दिनों में पंजीकरण के लिए तीर्थयात्रियों में जिस तरह का उत्साह है। उसे देखते हुए इस बार भी चारधाम यात्रा एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। सरकार की ओर से यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here