चांदनी चौक में 80 दुकानें जलकर खाक, क्रेन पर घंटों चढ़ी रहीं अलका

चांदनी चौक के मोती बाजार इलाके में एक कपडे की दुकान में सोमवार रात आग लग गई. भीषण आग को देखते हुए मौके पर दमकल की करीब 29 वाहन पहुंची और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन इस दौरान वहां जमकर पॉलिटिकल ड्रामा हुआ ।

चांदनी चौक में 80 दुकानें जलकर खाक, क्रेन पर घंटों चढ़ी रहीं अलका

एक दमकल अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “रात 10 बजे एक साड़ी की दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 25 दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।” आग बुझाने में साढ़े चार घंटे से ज्यादा समय लग गया।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का काम शुरू ही किया था कि इस बीच स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा आग बुझाने के लिए लाए गए क्रेन में बैठ कर मौके का जायजा लेने लगीं। इस दौरान आम आदमी पार्टी की विधायक अलगा लांबा भी क्रेन के ऊपर चढ़ गई। जिसकी वजह से वहां काफी देर तक काम रूका रहा और आग पर काबू पाने में देरी होती रही। उसके बाद वहां मौजूद व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी लेकिन अल्का उसके बाद भी क्रेन पर ही बैठी रही। अब भाजपा नेता नुपूर शर्मा ने अलका लांबा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।

इस मामले को लेकर अलका लांबा ने जो ट्वीट किए हैं, उस पर एक नज़र डालते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here