चमोली में बदल फटने से मची अफरा तफरी, आप भी देखियें मंजर…..

चमोली- उत्तराखंड़ में लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ों पर तबाही मचाई हुई है। बारिश का कहर बीती रात चमोली घाट क्षेत्र के सगोला बगड़ में देखने को मिला। जब देर रात इलाके में बादल फटने से अफरा-तफरी मच गयी। जान बचाने के लिये लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा। वहीं इस आपदा में गोशालाएं दब गईं, जिसकी चपेट में कई मवेशी आ गये। आज घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बीती देर रात करीब 2 बजे भारी बारिश के चलते चमोली में बादल फटा। बादल फटने से पहाड़ी से आये मलबे और पानी में करीब 4 गोशालाएं दब गई। अंधेरा होने के कारण लोगों ने मुश्किल से भागकर अपनी जान बचायी। गोशाला के अंदर बंधे मवेशियों की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई। इसमे एक गाय की भी दबने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार चमोली, सोहन सिंह रांगड़ आज मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि भारी बारिश के चलते 4 गोशालाएं दबी है. जांच करने के बाद ही पूरे नुकसान का आंकलन किया जाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here