चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के खिलाफ हो सकती कार्रवाई, शासन ने 15 दिन के भीतर मांगा जवाब।

देहरादून – चमोली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। गढ़वाल कमिश्नर की जांच पूरी होने के बाद शासन ने नोटिस भेजकर उनसे 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। अपर सचिव पंचायतीराज ओंकार सिंह ने बताया जवाब मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर वर्ष 2012-13 की नंदा देवी राजजात यात्रा के दौरान टेंडर प्रक्रियाओं में अनियमितता का आरोप है। आरोप है जिला पंचायत के कार्यकाल में न्यूनतम निविदादाता के स्थान पर मनमाने तरीके से उच्च दर प्रस्तुत करने वाले निविदादाताओं को चयनित करने के बाद अनुबंध किया गया।

मामले की कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद शासन ने गढ़वाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए थे। कमिश्नर प्रकरण की जांच पूरी कर शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं। शासन ने इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष को 15 दिन के भीतर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here