चन्द्रशेखर भट्ट ने संभाला महानिदेशक सूचना का कार्यभार

0
2324

Chandrashekhar Bhatt IAS

किसी भी प्रदेश का सूचना विभाग जनता और सरकार के बीच तालमेल स्थापित करता है साथ ही साथ सरकार की योजनाओ को जनता तक पहुचने का काम भी करता हैं, सोमवार को चन्द्रशेखर भट्ट ने सचिव सहित महानिदेशक सूचना का कार्यभार ग्रहण किया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद महानिदेशालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं/नीतियों एवं कार्यक्रमों का विभिन्न प्रचार माध्यमों से और बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। चंद्रशेखर भट्ट ने कहा कि सूचना विभाग, आधुनिक संचार तकनीकों का उपयोग करे और जन-जन तक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं।

नए महानिदेशक सूचना चन्द्रशेखर भट्ट ने विभागीय अधिकारियों को पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के लिए निर्देश दिये। मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित करें और परस्पर तालमेल से कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा अधिकारी आधुनिक सूचना तकनीक को अपनाएं और सरकार व शासन द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों व निर्णयों से अपडेट रहें।

उन्होंने महानिदेशालय का निरीक्षण कर सभी प्रभागों में पत्रावलियों के बेहतर रख-रखाव के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर निदेशक अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार एवं आशिष कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक के.एस. चौहान, फोटो-फिल्म अधिकारी जगदीश चन्द्र जोशी, सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

चन्द्रशेखर भट्ट इससे पूर्व जिलाधिकारी पौड़ी के पद पर तैनात थे। इन्हांने अपर सचिव परिवहन, प्रबंधक निदेशक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम, अपर सचिव कार्मिक, सतर्कता, पुनर्गठन, सचिव लोक सेवा आयोग, अपर जिलाअधिकारी कुम्भ मेला जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here