चमोली – बाजपुर के पास चट्टान से बोल्डर गिरने से ब्रेजा कार क्षतिग्रस्त हो गई इसके सवार दो लोग घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली बाजपुर चाडा में ब्रेज़ा UP16BK7960 वाहन पर चट्टान से पत्थर गिरने पर विपिन पुत्र नरेंद्र कुमार 26 वर्ष निवासी मयूर बिहार दिल्ली को गंभीर चोट लगी है।
जिसको की उसके परिजन प्राइवेट वाहन से कर्णप्रयाग ले गए है एवं मोके से अन्य घायल सुमन पत्नी नरेंद्र उम्र 58 वर्ष निवासी उपरोक्त को एनएच के वाहन से इलाज हेतु नंदप्रयाग भेज दिया गया है।
वहीं वाहन में 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जो बद्रीनाथ के दर्शन करके वापस दिल्ली जा रहे थेl बाजपुर के पास चट्टान से बॉर्डर गिरने की वजह से उनकी कार छतिग्रस्त हो गईl
जिसमें विपिन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया व उनकी मां को आंशिक चोट के चलते एनएच के वाहन के माध्यम से नदप्रयाग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया हैl