देहरादून – उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को मतदान होना है। वहीँ राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी अपनी अपनी जीत का दावा पेश कर रही है। वहीं भाजपा संगठन द्वारा तीन मंत्रियों को उप चुनाव में फतह हासिल करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंपावत से लौटे मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि यह राज्य की पहली सीट होगी जहां से मुख्यमंत्री कई हजार वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देंगे। उन्होंने कहा कि वह कई दिनों तक चंपावत में रहे लोगों से चर्चा और वार्ता की जिसमें उनको चंपावत की जनता का अपार जनसमर्थन मिलता हुआ दिखाई दिया।