चंपावत क्षेत्र में हुई घटना के बाद जगा शिक्षा विभाग, जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के जारी किए निर्देश।

देहरादून – उत्तराखंड में स्कूलों की जर्जर हालत और चंपावत क्षेत्र में हुई घटना के बाद अब शिक्षा हरकत में आ गया है। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने उत्तराखंड के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि वह अपने जनपदों के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में स्थित जर्जर भवनों एवं शौचालयों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तत्काल करें।

उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के समस्त विद्यालयों का निरीक्षण कर यह देखें कि कक्षा कक्ष के आसपास कोई विशालकाय कमजोर वृक्ष या विद्युत लाइन जिससे बच्चों को खतरा हो सकता है तो नहीं है। यदि ऐसा है तो इसके लिए भी पर्याप्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
विदित रहे कि चंपावत क्षेत्र के एक स्कूल में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए यह आदेश पूरे राज्य में जारी करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here