अखिलेश के घोषणापत्र जारी कर दिया है। बड़ी बात यह रही कि अखिलेश पिता मुलायम का इंतजार करते रहे पर नेता जी नही आए, न ही शिवपरल पहुंचे। मंच पर अखिलेश के साथ मौजूद आज़म खान मुलायम को मनाने उनके घर भी पहुंचे। लेकिन वह नहीं आए और अखिलेश ने उनकी गैरमौजूदगी में ही घोषणापत्र को पढ़ा…
-घोषणापत्र जारी होने से पहले एसपी-कांग्रेस में गठबंधन पर सहमति बनी. अखिलेश ने कांग्रेस को 105 सीटे दीं।
-छात्रों को स्मार्टफोन देने का काम जारी रहेगा।
-लोहिया आवास योजना को बढ़ाने का काम करेंगे।
-लैपटॉप, कन्याधन जैसी योजनाओं को मजबूती से लागू करेंगे।
-1 करोड़ लोगों को 1000 रुपये की मासिक पेंशन देेंगे।
-समाजवादी किसान कोष बनाएंगे।
-गरीबों को मुफ्त चावल-गेहूं दिया जाएगा।
-गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देंगे ताकि खाना बनाने में कम वक्त लगे।
-अल्पसख्यकों को प्रशिक्षण देने की विशेष योजनाएं।
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड एज होम।
-कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल।
-मजदूरों को रियायती दर पर मिड डे मिल।
-गरीबों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करेंगे।
-रोडवेज में महिलाओं को किराये में आधी छूट।
-आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी में भी मेट्रो परियोजना लाएंगे।
-जानवरों की बीमारी के लिए एंबुलेंस सेवा।
-चौकीदारों-होमगार्ड्स के मानदेय में बढ़ोतरी करेंगे।
– प्राथमिक स्कूल के छात्रों को मुफ्त एक किलो घी, एक लीटर दूध पाउडर मिलेगा।
-जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ेंगे।
-जहां अभी 16 से 18 घंटे बिजली दे रहे हैं वहां 24 घंटे बिजली।