
दिन भर की थकान के बाद जब इंसान घर पहुंचता है, तो यही चाहता है कि उसके घर का माहौल पॉजिटिव हो। अगर घर का माहौल सकारात्मक नहीं होगा, तो जीवन में हमेशा तनाव रहेगा। घर का माहौल सकारात्मक बनाए रखने के लिए इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है।
1. घर के कमरों की खिड़कियां खोलकर प्रकाश आने की व्यवस्था रखें, क्योंकि कमरों में रहने वाला अंधेरा आपकी सोच को भी नकारात्मक बनाता है।
2. घर को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें। घर में रहने वाली गंदगी निगेटिव एनर्जी लाती है।
3. घर में जरूरत के हिसाब से ही सामान रखे। ढ़ेर सारा सामान ठूस देने से घर के अंदर नाकारात्मक ऊर्जा आती है।
4. घर के फर्नीचर की जगह को बदलते रहें, नए स्थान पर रखा फर्नीचर आप के अंदर नयापन लाता है, इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है।
5. घर की बालकनी में प्लांट लगाएं, ये घर में ऑक्सीजन और पॉजिटिव एनर्जी को उत्पन्न करते हैं।