देहरादून। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हॉरर किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी से जोड़कर देखा जा रहा है परिजनों द्वारा एक किशोरी को ट्रेन के आगे धक्का देकर उसकी हत्या कर देना।
थानाक्षेत्र के गांव निवासी बह्मपाल के पुत्र नीटू (17) का एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने दोनों को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माने। युवक के परिजनों ने भी किशोरी के परिजनों को समझाया, लेकिन वह नीटू के संपर्क में बनी रही।
बताया जा रहा है कि 29 मई की रात किशोरी के परिजनों ने उसके साथ मरपीट की। रात्रि 11 बजे नीटू को किशोरी द्वारा फोन कराकर घर के पास उसे बुलवा लिया गया। कहा जा रहा है कि प्रेम प्रसंक से क्षुब्ध परिजनों ने हॉरर किलींग के नाम पर उसे ट्रेन के नीचे धक्का दे दिया और सुबह शव मिलने पर यह चर्चा फैला दी कि युवती ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल चर्चा के अनुसार परिजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
उधर लड़की की मां ने बताया कि नीटू ने मेरी लड़की से फोन करके कहा कि वह हम दोनों को एक नहीं होने देंगे, हम दोनों ट्रेन के नीचे जाकर मरेंगे। वह मेरी लड़की को हिंड रेलवे ट्रैक पर ले गया। वह ट्रेन के आगे खुद मरना व मेरी लड़की को भी मारना चाहता था। ट्रेन को देखकर मेरी लड़की ने इसका विरोध किया और वह किसी तरह से छूटकर रेलवे ट्रैक से बाहर निकलने लगी, जिससे उसको काफी गंभीर चोटें आई। इसके संबंध में उनके पास एक रिकार्डिंग भी है।