

जसपुर- उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर स्थित जसपुर क्षेत्र में 2 दोस्तों के पानी में डूबने से मौत होने की खबर सामने आ रही है…दरअसल कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी नेगी नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है…जिसकी सूचना के बाद युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है…घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची…जहाँ पहुँचकर शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया…मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक जसपुर के मारिया स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र थे… दोनों दोस्त मारिया स्कूल परीक्षा के एडमिट कार्ड लेने स्कूल गए थे… जहाँ से दोनों नहर नहाने चले गए, जिसमे डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई… फिलहाल इस मामले में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है…



