
देहरादून। हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास पर आधारित गढ़वाली फिल्म ‘मेजर निराला’ आरूषि पोखरियाल द्वारा निर्मित की गई है। फिल्म में प्रसिद्ध गायक कैलाश खैर ने पहली बार गढ़वाली में गाना गाकर फिल्म को और खास बना दिया है। फिल्म में अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, हेमंत पांडे, राजेश मालगुड़ी, रेखा बधानी, अंकित कंडियाल मुख्य भूमिका में हैं।
मेजर निराला’ उत्तराखंड की सैन्य पृष्ठभूमि को प्रदर्शित करती अनोखी गढ़वाली फिल्म है। फिल्म में मेजर निराला के प्रदर्शन के इस अवसर पर आरुषि पोखरियाल,चेतन शर्मा, अनिता मंमगाई, पंकज शर्मा,राजकुमारी जुगरान, कविता साह, श्रीमती गुड्डी, कमलेश जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे। युद्ध की पीड़ा बताते हुए ,हर उस उत्तराखंडवासी के दर्द को बयां किया गया है, जिनका बेटा भारतीय सेना में है। यह फिल्म न सिर्फ युवाओं में देशप्रेम की भावना जगाती है, बल्कि उन्हें अपने परिवार के साथ भी जोड़ती है। साथ ही गढ़वाली संस्कृति और पलायन की समस्या को भी फिल्म में प्रमुखता से उठाया गया है।
फिल्म को मेजर निराला फिल्म के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की गई कि सफलता की ऊंचाई छूने के बावजूद दिल में गांव के प्रति प्रेम जरूर होना चाहिए। इस मौक़े पर सभी लोगों से अपना गांव नहीं छोड़ने की अपील भी की है। निश्चित ही मेजर निराला फिल्म समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत का कार्य करेगी एवं गांवों में होने वाले पलायन को रोकने व युवाओं में देशभक्ति के जज्बे को उत्प्रेरित करने का कार्य करेगी।




