
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार को एक करोड़ रूपए का मुआवजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ग्रेवाल ने वन रैंक वन पेंशन के लिए कथित रुप से आत्महत्या कर ली थी. मुआवजे के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की सरकार ने ग्रेवाल को शहीद घोषित करने का भी फैसला किया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर उनकी अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक बैठक में यह फैसला किया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने ग्रेवाल के परिवार को एक करोड़ रपये का मुआवजा देने को अपनी मंजूरी दे दी है. उन्हें शहीद घोषित करने का भी फैसला किया गया. केजरीवाल ने मुआवजे की घोषणा तब की थी जब वे ग्रेवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने हरियाणा में उनके गांव बामला गए थे.





