यूपी सरकार के सुरक्षा के दावों के बीच एक बार फिर नाइजीरियन छात्रा पर हमला हुआ है. नॉलेज पार्क के पास नाइजीरियन छात्रा कैब से जा रही थी. कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया.घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हमला तड़के सुबह साढ़े चार बजे हुआ है.

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि विदेशी लड़की को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह केन्या की रहने वाली है. डाक्टरों ने उसकी स्थिति पहले से बेहतर बताई है. ग्रेटर नोएडा में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इस मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को स्पष्ट निर्देश भी दिए हैं.

 

कथित रूप से ड्रग्स के ओवरडोज के कारण दिल का दौरा पड़ने से एक छात्र की मौत के बाद अफ्रीकी छात्रों पर हमले हो रहे हैं. मादक पदार्थ मुहैया कराने का आरोप लगाकर अफ्रीकी छात्रों बर्बरता से पिटाई की गई थी. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here