ग्रेटर कैलाश में लॉ फर्म के दफ्तर पर छापा,10 करोड़ जब्त..!!

gk-1-580x395

नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दक्षिण-पूर्व दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में एक लॉ फर्म के दफ्तर पर छापा मारा और 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की, जिसमें ढाई करोड़ रुपये नोटबंदी के फैसले के बाद जारी नए नोटों में हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टी एंड टी लॉ फर्म के दफ्तर पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने यह छापा मारा.

अधिकारी के मुताबिक, ‘दस करोड़ रुपये जब्त किए गए. इनमें से ढाई करोड़ रुपये नए नोटों में हैं और बाकी के पुराने नोट हैं. आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है’. जब पुलिस की टीम ने प्रतिष्ठान के दफ्तर पर छापा मारा तो उसके कमरों में ताला लगा था और देखरेख करने वाला एक कर्मचारी मौजूद था.
पुलिस फर्म के कर्ताधर्ता रोहित टंडन को तलाश रही है. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में और भी छापे मारे जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here