पौड़ी – ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी की ओर से स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मुर्गी पालन के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं निदेशक जुगल किशोर जोशी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों को रोजगार के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिसके तहत 6 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण के बाद सभी लोगों को मुर्गी पालन हैचरी आदि के बारे में भी जानकारी दी गई ताकि यह लोग अपने कार्य को बढ़ाते हुए आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
साथ ही नाबार्ड के डीडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पहाड़ो में पशुपालन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है और कुछ लोग बहुत बेहतर तरीके से इस कार्य को कर रहे है।
समूह से जुड़े सभी लोगों को पशुपालन के क्षेत्र में कार्य करते हुए उन्हें आर्थिकी रूप से मजबूत बनाया जा रहा है।