ग्रामीणों ने संदिग्ध को पकड़ किया पुलिस के हवाले।

हरिद्वार/लक्सर – लकसर क्षेत्र के टिककम्पुर गाँव कब ग्रामीणो ने बीती रात एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। घटना रात्रि साढ़े नो बजे की बताई जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार गाँव के रोहितास सिंह की भाभी करीब साढ़े नो बजे घर से निकल कर अपने घर की पशुशाला में पशुओं को चार डालने गई थी। इस दौरान न उसने अपनी पशुशाला में एक व्यक्ति बैठे देखा तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर कई ग्रामीण पशुशाला की तरफ दौड़ पड़े।

अपनी ओर ग्रामीणों को आते देख संदिग्ध व्यक्ति जंगल की भाग गया और गन्ने के खेतों में छिप गया। ग्रामीणो ने घेराबंदी कर ली और खेत मे काम्बिंग शुरू कर दी।

कॉम्बिंग के दौरान गन्ने के खेत में छिपे संदिग्ध एक व्यक्ति को तो ग्रामीणो ने पकड़ लिया जबकि उसका एक साथी बच कर भाग गया।

पकड़े गए संदिग्ध को ग्रामीणों ने पुलिस को सौप दिया लेकिन सुबह सुबह ग्रामीणों ने देखा कि गाँव के परमजीत के घर के ताले टूटे पड़े पड़े है और सामान भी बिखरा पड़ा है।

परमजीत का परिवार घर से बाहर गया हुआ था। सूचना मिलते ही परिवार गांव आया। उनके मुताबिक घर मे घर रखी करीब बीस हजार की नकदी ओर कई हजार कीमत के गहने गायब थे।

परमजीत ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। ग्रामीणो ने संदेह जताया है कि हो सकता हैं यह चोरी पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति और उसके फरार साथियों द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here