ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को दी चेतावनी: सड़क का जल्द डामरीकरण नही हुआ तो चुनावों का करेंगे बहिष्कार।

चंपावत – बरसों से बदहाल पड़ी चंपावत जिले के बाराकोट ब्लाक की बरदाखान बिसरारी सड़क की शासन प्रशासन द्वारा सुध न लेने पर क्षेत्रीय जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर  ग्रामीणों ने 2024 लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनावों  के बहिष्कार की चेतावनी दी  है।

चंपावत – बरसों से बदहाल पड़ी चंपावत जिले के बाराकोट ब्लाक की बरदाखान बिसरारी सड़क की शासन प्रशासन द्वारा सुध न लेने पर क्षेत्रीय जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर  ग्रामीणों ने 2024 लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनावों  के बहिष्कार की चेतावनी दी  है।

बाराकोट ब्लॉक के जेस्ट ब्लॉक प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने जानकारी देते हुए बताया यह क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या है उन्होंने बताया पिछले 4 वर्षों से वह बरदाखान  बिसरारी सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर डीएम से लेकर सीएम तक गुहार लगाने के अलावा लोक निर्माण विभाग मंत्रीलोक निर्माण कार्यालय के कई चक्कर काट चुके हैं। तहसील दिवसों में भी मामले को उठा चुके हैं पर समस्या जस की तस बनी हुई है। कोई भी इस सड़क की सुध लेने को तैयार नहीं है। विभागीय अधिकारियों को कई बार निर्देशित किया जा चुका है पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण बदहाल सड़क में जान हथेली पर रखकर यात्रा करने को मजबूर है।

वही  जेस्ट  प्रमुख बगौली ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सड़क में डामरीकरण  नहीं किया जाता है तो समस्त क्षेत्रीय जनता 2024 लोकसभा चुनाव सहित अन्य चुनावो का बहिष्कार करेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here