देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने के फैसले को लेकर कांग्रेस ने हमला किया है…. कांग्रेस ने कहा कि यह फैसला उप चुनाव को प्रभावित करता है… उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद चुनाव लड़ रहे हो और इस तरह के फैसले उपचुनाव के बीच में लिए जा रहे हो तो कहीं ना कहीं जनता इससे प्रभावित होती है…. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी…. हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह फैसला ठीक है…. लेकिन उप चुनाव से पहले लेना गलत है….