पौड़ी – पौड़ी के सपलोड़ी गाँव मे गुलदार ने महिला को बनाया निवाला बना दिया है। जिसके बाद महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया। रेंजर पौड़ी अनिल भट्ट ने बताया कि पौड़ी के सपलोडी गांव की रहने वाली सुषमा देवी जिनकी उम्र करीब 45 वर्ष है गुलदार ने उन्हें अपना निवाला बना दिया है। जानकारी के मुताबिक महिला अपनी एक महिला साथी के साथ जंगल की तरफ गई थी, जहाँ गुलदार ने उन्हें अपना निवाला बना दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि जंगलों की तरफ झुंड में जाएं साथ ही सतर्कता पूर्वक आवाजाही करें मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में पहली किस्त प्रदान की जा रही है साथ ही गांव में गुलदार की दहशत को समाप्त करने के लिए पिंजरे भी लगाए जाएंगे।