

कालाढूंगी- उत्तराखंड के कालाढूंगी स्थित रामनगर बन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज अंतर्गत घटगड़ नलनी में भी दिन प्रतिदिन क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है…इसी बीच कालाढूंगी रेंज क्षेत्र के ग्राम घटगड़ निवासी आनंद सिंह बिष्ट के घर के पास में घूम रहे पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया…जिसके बाद कुत्ते को इलाज के लिए कालाढूंगी पशु चिकित्सा ले गए जहां उसका उपचार कराया गया…मामले में जानकारी देते हुए घटगड़ निवासी आनंद सिंह ने बताया कि गुलदार कुत्ते को निवाला बनना चाहा, लेकिन कुत्ते की आवाज़ पर घर के लोगों ने शोर मचाने के बाद भागा गुलदार… वन विभाग को सूचना देने पर पहुँची टीम काफी दिनों से गुलदार क्षेत्रों में काफी लोगों के कुत्ते के साथ-साथ कई दर्जनों मुर्गीयों को निवाला बना चुका है…



