बागेश्वर – बागेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत काफलीग़ैर तहसील के असौं ग्राम इलाके में गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला जो कि घर पर अकेले सो रही थी घर के अंदर घुसकर हमला कर अपना निवाला बनाया। बुजुर्ग महिला का सिर धड़ से अलग घर के पास खेतों पर पड़ा हुआ मिला।
घटना के बाद से क्षेत्र में लोग दहशत में हैं। ग्रामप्रधान ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग के अधिकारी फॉरेस्टर मौक़े पर मौजूद।
क्षेत्र में कई समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिससे ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की है।