- अपनी जेब में पीले रंग का कपड़ा या रुमाल रखें। आप चाहें तो पीले रंग का वस्त्र भी पहन सकते हैं। पीले रंग का कपड़ा गुरू से मिलने वाली उर्जा को ग्रहण करके आप तक पहुंचाने का काम करता है जिससे आप सकारात्मक उर्जा प्राप्त करते हैं और किसी न किसी रूप में यह आपको लाभ देता है।
- पंचधातु का गुरू यंत्र बनवाकर अपने पर्स में रखें। जब तक यंत्र नहीं बनवाते हैं तब तक पीले रंग के कागज पर लाल रंग की कलम से यंत्र बनाकर जेब में रखें।
- केले के पौधे की जड़ को पीले कपड़े में लपेट कर रखें। यह गुरु के रत्न पुखराज की तरह कारगर होता है। मोर का पंख ग्रह दोषों को दूर करने वाला होता है इसे जेब या पर्स में रखने से लाभ मिलता है