दिल्ली ; दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इंसानित को शर्मसार कर दिया है और यह घटना चीख कर कह रही है कि क्या इंसानियत का अंत हो चला है।
दिल्ली के गुरप्रीत सिंह का कसूर बस इतना सा था कि उसके पास बैठे व्यक्ति से कहा भाई सहाब आपकी सीगरेट का धुॅआ मेरे चेहरे पर आ रहा है जरा थाडा साइड हो जाइये। बस फिर क्या था इतना सुनते ही सीगरेट वाले व्यक्ति का चेहरा गुस्से से लाल हो गया और उसने गुरूप्रीत की जमकर इस हद तक पिटाई की कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों सीगरेट पीने वाला व्यक्ति अभी तक बिना किसी ड़र के बेखोफ बाहर घुम रहा है।