गुम हुए 107 मोबाइल पुलिस व एसओजी टीम ने किए बरामद।

उधम सिंह नगर/काशीपुर – गरीब व मध्यम क्लास के लोग का स्मार्टफोन खरीदना एक सपना होता हैं और वह सपना किसी ना किसी तरीके से उनका पूरा होता है तो उनके मोबाइल या तो राह चलते छीन लिए जाते है या फिर मोबाइल गुम हो जाता है।

इसी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास करने के अधीनस्थों को निर्देश दिए, जिसके चलते अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्र मोहन सिंह पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली व प्रभारी एसओजी जनपद उधम सिंह नगर कमलेश भट्ट के निर्देशन में प्रभारी एसओजी काशीपुर रविंद्र बिष्ट के नेतृत्व में गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया।

जिसके तहत एसओजी काशीपुर की टीम द्वारा काशीपुर सेक्टर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया गया एवं गुमशुदा मोबाइल फोनों को सर्विलांस पर लगाकर जांच की गई। जिसमें एसओजी टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई और उन्होंने लगभग 107 मोबाइल फोन बरामद कर लिए।

आज अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बरामद मोबाइल उनके स्वामियों को लौटा दिए। जिससे स्वामियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहनीय कदम बताया। मोबाइल स्वामियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की भी भूरी भूरी प्रशंसा की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल बरामदगी टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की साथ ही उन्होंने डीआईजी साहब से भी इनाम के लिए सिफारिश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here