गुंजी के 10500 फिट ऊंचाई पर पहुँचने वाले पहले मुख्यमंत्री धामी।

0
279

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 10500 फीट की ऊंचाई पर धारचूला के ग्राम गुंजी में माउण्टेन साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया, जिनका रेड कार्पेट द्वारा स्वागत किया गया। पुष्कर सिंह धामी धारचूला के सीमांत गांव गुंजी आने वाले प्रथम मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री धामी ने भारत माता की जय जयकारे के साथ अपना अभिभाषण शुरू किया।

उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के आयोजन से सीमांत में चहल-पहल रहेगी जिससे पर्यटकों के आने से होम स्टे, टैक्सी, होटल, गाइड व ढाबें वालों की आय में सुधार होगा।

उन्होने डीएम डा. आशीष चौहान को साबासी देते हुए कहा कि हाई एल्टीट्यूड में साहसिक खेलों का आयोजन कराकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी का कार्य संभव हो पाया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने एसएसबी, आईटीबीपी और सेना के जवानों का हौसला बढ़या। इस दौरान उन्होंने साहसिक एमटीबी साइकिल रैली टूर द कैलाश को हरी झण्डी दिखाकर ज्यौलीकांग और नभीढांग के लिए रवाना किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुटी और यांगती नदी में राफ्टिंग के लिए दल को रवाना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here