चमोली – सोमवार को कर्णप्रयाग- ग्वालदम नेशनल हाइवे पर करीब 3: 30 बजे नौली के पास एक आल्टो कार सड़क पर पलट गई।
घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल आलम सिंह निवास उम्र 70 ग्वालदम को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग ले जाया गया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।
पुलिस द्वारा पूछे जाने पर घायल ने बताया कि ग्वालदम से कर्णप्रयाग जाते हुए अचानक से आंख लग जाने के कारण गाड़ी पलट ही।