उत्तराखंड शासित भाजपा सरकार ने राज्य खाद्य योजना के तहत एपीएल उपभोक्ताओं के सस्ते खाद्यान्न की कीमत बढ़ा दी है, सरकार के इस फैसले से नाराज़ कांग्रेस सरकार ने अब भाजपा सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रही है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस फैसले के विरोध में धरना देने का तक ऐलान कर दिया है। 29 अप्रैल को देहरादून में होने वाली कांग्रेस पार्टी विधायक दल की बैठक में सस्ता खाद्यान्न समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी की रणनीति तय होगी। वहीं विधानसभा सत्र के पहले दिन एक मई को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मुद्दे पर गांधी पार्क में धरना देंगे। हरीश रावत सुबह 10 बजे से अपना धरना शुरु करेंगे।
हरीश रावत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।