उधम सिंह नगर – उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत मेन बाजार कोतवाली रोड ग़ांधी आश्रम के सामने करीब एक अधेड़ बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वही 108 एम्बुलेंस की मदद से शव को जसपुर सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल जसपुर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँच कर पता चला राकेश कुमार शर्मा पुत्र उमा शंकर शर्मा 55 वर्ष की म्रत्यु हो गई है। जिसका शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालो का पता किया जा रहा है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।