मासिक धर्म एक ऐसी समस्या है जिससे हर लड़की और महिला को प्रेत्यक महीने चाहें या न चाहे गुजरना ही पड़ता है. लेकिन आज की भाग दौड़ भरी लाइफ में लडकिया अनेको प्रकार की लापरवाही करती है जिसका खामयाजा आगे चलकर उनको उठाना पड़ता है . मासिक धर्म के दौरान इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जानिए!
- महिलाएं इस समय जरूरत से ज्यादा बाथरूम में समय व्यतीत करती हैं. लेकिन बता दे कि टॉयलेट सीट पर बहुत सारे बैक्टीरिया जमा रहते हैं जो महिलाओं के वेगिना से उनके यूट्रस में प्रवेश कर जाते हैं और यूरिनल इन्फेक्शन का कारण बनते हैं.
- पीरियड्स के दौरान ज्यादा मात्रा में कॉफी का सेवन करने से आपका दर्द पहले से अधिक बढ़ सकता है और यूट्रस में जलन की समस्या पैदा हो जाएगी.
- पीरियड्स के दौरान अल्कोहल का सेवन करने से पानी के साथ-साथ मैग्नीशियम का स्तर काफी मात्रा में कम हो जाता है. ऐसा करने से उनका मूड स्विंग होना, गुस्सा आना और सिर दर्द जैसी परेशानी होना आम बात है.
- जो महिलाएं पीरियड्स के दौरान धूम्रपान करती हैं उन्हें अधिक दर्द की तकलीफ झेलनी पड़ती है. ऐसे में अगर आप धूम्रपान त्याग दें तो आपको राहत मिल सकती है.
- कुछ लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान पेट फूलने की समस्या भी होती है ऐसे में नमक का सेवन कम करना चाहिए.
- कुछ लड़कियों को दर्द के दौरान भूख नहीं लगती और वह लंबे समय तक खाली पेट रहती हैं. परंतु आपको हम बता दें कि पीरियड्स के दौरान खाना ना खाना या फिर खाली पेट रहना आपकी एसिडिटी का कारण बन सकता है और आपकी दर्द की समस्या को और अधिक बढ़ा सकता है.
- कई बार दर्द के कारण लड़कियां रात भर सो नहीं पाती मगर नींद पूरी ना होने के कारण भी आप का दर्द लंबे समय तक बना रहता है.