गर्लफ्रेंड वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सफाई देते हुए बीजेपी पर किया कटाक्ष।

देहरादून –  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का गर्लफ्रेंड वाला बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर बीजेपी भी काफी आक्रामक दिख रही है। इस बयान को लेकर करन माहरा ने सफाई दी है, साथ ही बीजेपी पर कड़ा प्रहार भी किया। उन्होंने कहा कि मेरा उन लोगों के तरफ इशारा था जिनका देश तो कांग्रेस में है लेकिन निष्ठा बीजेपी में बसती है।

वहीं बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बीजेपी के भीतर कौन सा ऐसा नैतिक बल है कि वह करण मेहरा पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गर्लफ्रेंड शब्द कैसे गलत हो सकता है। कहा कि भाजपा की नियत और सोच दोनों ही गलत है। हिंदी में सखा कहते हैं और कोई किसी की मित्र है तो उसे गर्लफ्रेंड भी कहते हैं। कहा कि इस शब्द में कोई गलती नहीं है बीजेपी की नियत में खोट है। उन्होंने कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि जिन के शासनकाल में अंकिता हत्याकांड मामला हुआ हो। कई महिलाओं का उत्पीड़न हुआ हो उस पार्टी नैतिक बल यह नहीं कहता कि करन माहरा पर पटाक्षेप करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here