पसीने की बदबू से पाना है छुटकारा तो इन चीजों से बनाएं दूरी अगर आपके शरीर से दुर्गन्ध आती है तो डाइट पर ध्यान दें कि कहीं आप कुछ ऐसी चीजें तो नहीं खा रहे है जिसकी वजह से शरीर से दुर्गन्ध आती है।
कुछ लोगों से पसीने की बदबू इतनी आती है कि उनके पास 2 मिनट बैठना भी दूभर हो जाता है। कई बार लोगों को इस वजह से काफी शर्मिंदा भी होना पड़ता है। यदि आप भी इस भी समस्या से परेशान है तो जरा अपनी डाइट पर ध्यान दें कि कहीं आप कुछ ऐसी चीजें तो नहीं खा रहे है। क्योंकि आपकी डाइट की ये छोटी छोटी चीजें की वजह से शरीर से दुर्गन्ध आती है। आइए जानते है किन खाद्यों पद्धार्थों के सेवन से दूर रहकर शरीर के दुर्गन्ध से बचा जा सकता है।
सल्फर की मात्रा यदि आप खाने में सल्फर की मात्रा अधिक ले रहे हैं तो भी आपको ये परेशानी हो सकती है। इसलिए खाने में या तो इन चीजों को लेना नहीं चाहिए या इनकी मात्रा कम कर देनी चाहिए। प्याज-लहसुन में सल्फर की मात्रा काफी पाई जाती है।
शराब यदि आप शराब पीते हैं तो समझ लें। ये भी आपके शरीर से आ रही बदबू की बड़ी वजह हो सकता है। शराब में मौजूद एल्कोहल के अलावा दूसरे तत्व की वजह से भी आपके शरीर में बदबू बननी शुरु हो जाती है। शराब पीने के बाद पूरे एक दिन आप उसकी वजह से बदबू से जूझते रह सकते हैं।