गरीबों की अनदेखी कर रही है मोदी सरकार, आत्महत्या कर रहे हैं किसान: कांग्रेस

narendra-modi-92

नई दिल्ली: कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर गरीबों और कमजोरों की ‘अनदेखी करने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इस रवैये के कारण ही भारत वैश्विक भूख सूचकांक में 55 वें स्थान से फिसलकर 97वें स्थान तक पहुंच गया है और देश भर में रोजाना 52 किसान खुदकुशी कर रहे हैं.

पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि वैश्विक भूख सूचकांक में भारत का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है और वह इस सरकार केदौरान 97वें स्थान पर चला गया जबकि संप्रग सरकार के समय इस मामले में देश का स्थान 55वां था.

उन्होंने कहा कि यह स्थिति पैदा हुई है, क्योंकि मोदी सरकार ने सामाजिक कल्याण की उन योजनाओं में कटौती की है, जो भारत के गरीबों के लिए लक्षित हैं. कुमार ने कहा, ‘‘मोदी जी के शासन में भारत में रोजाना 550 लोग नौकरी गवां रहे हैं. हर दिन 52 किसान खुदकुशी कर रहे हैं.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here