गदरपुर : कई वर्षों से टूटी फूटी सड़क को लेकर दिक्कतेे झेल रहे सूरजपुर से केशवगड के ग्रामीणों की दिक्कतें अब समाप्त हो गयी और सड़क का निर्माण जिलापंचायत द्वारा हो गया इस सड़क का लोकार्पण गदरपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने किया
यहां बतादे की ये सड़क हजारों लोगों और किसानों का आवागमन का साधन था और इस सड़क की दयनीय हालत ये थी कि आये दिन कोई राहगीर चोटिल होता था जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि कई बार सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगा चुके थे लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी
तो वही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बताया विगत पंचायत चुनांव के दौरान जब वह यहां आए तब उन्होंने इस सड़क के निर्माण का वादा किया थी जिसे आज पूरा किया गया है तो वही क्षेत्र की कई सड़के अभी और बननी है जिसके टेंडर हो चुके है और कइयों के होने है गदरपुर क्षेत्र मे कोई भी गांव सड़क विहीन नही रहेगी
बाइट अरविंद पांडे कैबिनेट मंत्री