देहरादून– देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। उत्तराखंड में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजभवन में राज्यपाल ने तिरंगा फहराकर प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहीं उत्तराखंड में भी जगह-जगह प्रभात फेरियां निकाली गर्इ। साथ ही देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। सड़कों पर निकली बच्चों की प्रभात फेरियां जोश और जज्बे से भरी हुर्इं नजर आर्इ। चारों ओर भारत मां की जय के नारे गूंज उठे।
हरिद्वार में गणतंत्र दिवस पर भाजपा मध्य हरिद्वार मंडल ने खन्ना नगर से पुराने रानीपुर मोड तक प्रभातफेरी और झांकियां निकाली। झांकियों के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।