देहरादून– गणतंत्र दिवस पर दिल्ली और देहरादून में होने वाली परेड के लिए 111 एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया है। इसमें डीएवी के सर्वाधिक 13 कैडेट्स शामिल हैं। वहीं, देहरादून में होने वाली परेड की अगुवाई भी डीएवी के एनसीसी कैडेट्स को सौंपी गई है।
दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड में इस बार उत्तराखंड से रिकार्ड एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया है। इस बार 14 एनसीसी कैडेट्स परेड में कदमताल कर प्रदेश का मान बढ़ाएंगे। उत्तराखंड में एनसीसी की शुरुआत होने के बाद से यह पहला मौका है, जब इतनी संख्या में छात्रों का चयन राजपथ परेड के लिए हुआ है। इनमें सात छात्राएं भी शामिल हैं। इस साल दिल्ली में उत्तराखंड के कंटिजेंट कमांडर के तौर पर 29वीं बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुदीप बोस छात्रों के साथ गए हैं।